इको फ्रेंडली मूर्ति की स्थापना की गई है
सिंगोली(माधवीराजे)। रविवार 15 अक्टूबर नवरात्रि से नगर में माँ की घट स्थापना के साथ ही गरबा आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन गुजराती और हिंदी भजनों पर भक्त डांडिया रास कर रहे हैं।नगर के वार्ड 2,3,4,7,10 के साथ ही नगर परिषद परिसर पर माँ बिजासन गरबा समिति द्वारा गरबा आयोजित किया है जिसमें भक्त माँ की भक्ति में गोता लगा रहे हैं और इस गरबे में वार्ड 2 के भक्तों के साथ साथ नगर की मातृ शक्ति द्वारा माँ की भक्ति की जा रही है जिसके चलते गरबा आयोजित किया जा रहा है वहीं बिजासन गरबा समिति का यह नवम वर्ष है।यहाँ प्रतिवर्ष इको फ्रेंडली मूर्ति (मिट्टी से बनी) की स्थापना की जाती है और इस वर्ष भी इसी मूर्ति की स्थापना की गई है जिससे कि पानी में विसर्जन के बाद किसी भी जीव जंतु को कोई नुकसान नहीं पहुंचे और पानी भी खराब नहीं हो।यहाँ पर नगर की महिलाओं एवं युवा साथियों द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से गरबे की शुरुआत होने के साथ ही अंत तक मां की भक्ति और आराधना की जा रही है।प्रतिदिन गुजराती एवं हिंदी भजनों पर डांडिया रास किया जा रहा है।माँ बिजासन गरबा समिति सदस्यों ने बताया कि माता रानी की कृपा से गरबा समिति का यह नवां वर्ष है।माँ बिजासन माता जी की नवरात्रि में घट स्थापना की जाती है और अखंड ज्योत नो दिनों तक जलती रहती है।प्रति वर्ष नगर परिषद परिसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें नगर की महिलाओं के साथ साथ ग्रामीण अंचल से भी महिलाएँ गरबा खेलने आ रही है।समिति के मुकेश माहेश्वरी,राहुल धाकड़,नरेंद्र जायसवाल,प्रशांत पालीवाल,अक्षत मूणत,हेमेंद्र शर्मा,दामू शर्मा,घनश्याम लबाना,शिवम पालीवाल,उमेश पालीवाल नो दिनों तक व्यवस्था को देखते हैं और माँ की आराधना और भक्ति कर रहे हैं।