logo

17 वर्षों की देश सेवा के बाद घर लौटे फौजी का करणी सेना ने किया अभिनन्दन

नीमच।17 वर्ष भारतीय सेना की मेकनाइज इंफ्रेक्ट्री में अपनी सेवा देकर सकुशल घर लौटे वीर जवान कु.वीरेन्द्रसिंह चन्द्रावत ठि.निपानिया आबाद का अत्यंत हर्षोल्लास के साथ भारत माता चौराहे पर 2 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ढोल ढमाकों के साथ आतिशबाजी कर फूलमाला से स्वागत सत्कार कर अभिनन्दन किया गया एवं जिला अध्यक्ष गिरिराजसिंह रूपपुरा और तहसील अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह उमाहेड़ा द्वारा जवान को महाराणा प्रताप  की तस्वीर भेंट की गई।जवान वीरेन्द्रसिंह चंद्रावत द्वारा अपने प्रेरणा पुंज आराध्य महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पहार चढ़ाकर महाराणा प्रताप का आर्शीवाद लिया।इस अवसर पर जिला एवं तहसीलों के  देशभक्त,समाजजन एवं करणी सैनिक उपस्थित रहे।उक्त जानकारी नीमच जिला मीडिया प्रभारी चंद्रपालसिंह जमुनियारावजी ने दी।

Top