नीमच। देर रात कांग्रेस ने नीमच और जावद विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें नीमच से उमराव सिंह गुर्जर और जावद से समंदर पटेल को कांग्रेस का उम्मीदवार चुना गया है वही भाजपा में नीमच ओर मनासा की सीट होल्ड पर रखी है आशंका जताई जा रही है की आज देर शाम तक भाजपा नीमच और मनासा के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर सकती है। नीमच और जावद में उम्मीदवारों की घोषणा होने के साथ ही उमराव और समंदर के समर्थकों द्वारा विधानसभा उम्मीदवारों का भव्य स्वागत किया गया। नीमच में उमराव सिंह गुर्जर का दोपहर 12.15 बजे ग्राम डुंगलावदा स्थित मंशापूर्ण दरबार हनुमान मंदिर पर आगमन हुआ,जहां गुर्जर ने बालाजी के दरबार मे माथा टेक आशीर्वाद लिया, इसके बाद उमराव के समर्थकों द्वारा पुष्प माला और साफा पहनकर उमराव का स्वागत किया,साथ ही ढोल धमाकों के साथ वाहन रैली के रूप में वे शहर के अंबेडकर सर्किल पहुंचे जहां आतिशबाजी के बाद उमराव सिंह गुर्जर ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रैली कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंची जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट की। उमराव सिंह गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता परेशान है यह लोग विकास की बात करते हैं लेकिन विकास के नाम पर यहां पर कोई कार्य नहीं हुए हैं जनता विकास चाहती है जनता इस बार इस सरकार को बदलेगी और नई सरकार बनाएगी कमलनाथ की सरकार बनेगी और कमलनाथ जी के नेतृत्व में ही मध्य प्रदेश के साथ-साथ नीमच में भी विकास होगा, मुझे हाई कमान ने नीमच का उम्मीदवार बनाया है मैं उनका आभारी हूं, जनता भ्रष्टाचार मुक्त शासहन चाहती है जनता बेरोजगारी दूर करना चाहती है सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों का बदला जनता लेना चाहती है अबतक भाजपा की सरकार ने जितनी घोषणा की है सभी झूठी घोषणाएं हैं हम विकास के दावों पर चुनाव लड़ेंगे और विकास कार्य भी करवाएंगे।