logo

विहिप द्वारा 9 दिवसीय माता की आराधना, पारम्परिक परिधानों में प्रति दिन हो रहा गरबा 

नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नीमच में पहली बार हिंदू धर्म के तीज त्योहार और रीति-रिवाज को आगे बढ़ने व हिंदू धर्म के त्योहारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य को लेकर केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित गो धाम बालाजी मंदिर परिसर में 9 दिवसीय माता की आराधना और गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस गरबा उत्सव की खासियत यह है कि इस गरबा उत्सव में छोटी बालिकाओं से लेकर वृद्ध महिलाएं पारंपरिक परिवेश में भक्ति गीतों पर प्रतिदिन गरबा उत्सव में भाग ले रही है यही नहीं विहप और बजरंग दल द्वारा इस गरबा आयोजन में पुरुषों को प्रतिबंधित किया गया है साथ ही वेस्टन कल्चर व परिवेश से हट कर यह आयोजन किया जा रहा है।

Top