सिंगोली(निखिल रजनाती)।चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री शान्तिसागर जी महामुनिराज के आचार्य पदारोहण शताब्दी वर्ष के प्रारम्भ अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं परम पूज्य आचार्य श्री वर्धमान जी महाराज के आशीर्वाद एवं मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज के पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद से विशाल नि:शुल्क नेत्र,दन्त एवं नाक,गला चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीमति कंचनबाई बापूलाल मोहिवाल जैन चेरीटेबल ट्रस्ट बोराव के सोजन्य से स्वर्गीय श्रीमति सजन बाई मोहिवाल धर्मपत्नी श्री भगवतीलाल मोहिवाल बोराव कि पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें अनेक बीमारियों के लिए नि:शुल्क जांच एवं परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां दी जाएगी।शिविर मे आंखों कि जांच एवं नाक,कान,गला,दन्त सम्बन्धी समस्त रोगों की जांच की जाएगी। शिविर में श्री जैन लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मन्दसौर,सिध्दम हास्पीटल भीलवाड़ा व विश्ननोई डेन्टल केयल निम्बाहेडा के डाक्टर अपनी सेवाऐ देंगे।शिविर 25 अक्टूबर बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक गौतमालय भवन पर रखा गया है।शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पधारने हेतु सकल दिगम्बर बघेरवाल जैन समाज सिंगोली ने निवेदन किया है।