logo

मालवा की वैष्णो देवी मां भादवा माता में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, माता के दरबार में मत्था टेकने पहुंच रहे प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु

नीमच। मालवा की वैष्णो देवी कहलाने वाली महामाया भादवा माता के दरबार में नवरात्रि के अवसर पर हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन माता के दरबार मत्था टेक ने पहुंच रहे हैं यहां दूरदराज से श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ऐसी मान्यता है कि यहां के पवित्र जल और माता के दर्शनों से भक्तों के दुख और बीमारी दूर होती है बता दे की इस बार नवरात्रि की स्थापना और भादवा माता मेले का आयोजन 15 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। यहां अष्टमी के दिन विशेष पूजा अर्चना होती है जिसको लेकर दूर दराज से लाखों भक्त पैदल और वाहनों के माध्यम से पहुंचते हैं मालवाचल का प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ स्थल भादवा माता के दरबार में शारदीय नवरात्रि मेले का मुख्य आकर्षण महा अष्टमी का हवन होता है जिसमें श्रद्धालु दर्शन व मां भादवा के चौखट पर शीश नवाकर आशीर्वाद लेते हैं भादवा माता के दरबार में विद्वान ब्राह्मण पंडितों द्वारा विधिवत रूप से रविवार को विशेष पूजा अर्चना के साथ रात्रि 10:30 बजे से महा अष्टमी का हवन प्रारंभ किया जाएगा। यहां हवन पूजन की मुख्य यजमान के द्वारा यह हवन शुरू किया जाएगा, इसके साथ ही यज्ञ मंडप में हवन की आहुति लगानी प्रारंभ हो जाएगी, इस दौरान मां भादवा माता के दरबार में बड़े ही आस्था के साथ मां भादवा के जयकारों के बीच दूरदराज से भक्त चौखट पर मत्था टेक कर सुख मय जीवन का आशीर्वाद लेंगे इस हवन में मुख्य रूप से जिला कलेक्टर दिनेश जैन एसडीम ममता खेड़ा तहसीलदार, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,आशीर्वाद लेंगे साथ में आरएमओ योगेश चोपड़ा व क्षेत्रीय पटवारी सयोग कुमार व ग्राम सचिव महेंद्र गुर्जर संस्था के मैनेजर अजय एरन सहायक मैनेजर मनीष दुबे अन्य समाजसेवी भी अपनी सेवाएं मां भादवा के दरबार में देंगे, यह हवन रात भर चलेगा और ब्रह्म मुहूर्त में इस हवन की पूर्णाहुति की जाएगी,महा आरती के साथ शारदीय नवरात्रि मेले का समापन किया जाएगा।

Top