नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बंगाली समाज ग्वालटोली द्वारा श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन छठ पूजन माता मूर्ति स्थापना से किया गया है पांच दिवसीय माता आराधना के दौरान बंगाली समाज द्वारा विभिन्न गतिविधिया एवं धर्मीक आयोजन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में सप्तमी के अवसर पर शनिवार को बंगाली समाज द्वारा ग्वालटोली स्थित बंगाली समाज मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई थी।वही आज रविवार को महाष्टमी के अवसर पर बंगाली समाज द्वारा बंगाली मंदिर पर छप्पन भोग एवं महाप्रसादी भंडारे का आयोजन शाहित माता की आराधना की गई।बता दे की बंगाली सांस्कृतिक परिषद नीमच के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विगत 45 वर्षों से सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा बंगाली कॉलोनी नीमच में श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन दिनांक 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 20 अक्टूबर को षष्ठी कल्पारंभ एवं श्री श्री दुर्गा षष्ठी पूजा प्रशस्त आमंत्रण अधिवास का आयोजन किया गया,21 अक्टूबर को नव पत्रिका प्रवेश एवं श्री श्री दुर्गा सप्तमी विहित पूजा का आयोजन, 22 अक्टूबर महाष्टमी के अवसर पर रविवार को प्रातः 11:00 बजे से छप्पन भोग व भंडारा एवं प्रसादी का आयोजन किया गया, 23 अक्टूबर महानवमी के अवसर पर माता की आराधना और विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा एवं 25 अक्टूबर को दुर्गा माता का विसर्जन एवं चल समारोह का आयोजन किया जाएगा।