नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी टीआईटी कॉलोनी के समीप स्थित कैला माता मंदिर समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 9 दिवसीय माता की आराधना विभिन्न आयोजनों के साथ की गई। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कैला माता मंदिर परिसर में हर वर्ष दोनों नवरात्रि बड़े ही हर्ष उल्लास एवं आस्था के साथ मनाई जाती है यहां बड़ी संख्या में दूर-दराज से भक्त माता के दर्शन करने पहुंचते हैं और 9 दिन तक माता की आराधना अखंड ज्योत व माता की चौकी यहां लगती है नवरात्रि के दौरान बीते कल सप्तमी के दिन केला माता मंदिर परिसर में माता की आराधना और रात्रि जागरण किया गया, वहीं आज रविवार को महा अष्टमी के अवसर पर सुबह हवन एवं दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन 12:00 बजे से प्रारंभ किया गया जो देर शाम तक चला,जिसमें शहर सहित क्षेत्र के आसपास के हजारो श्रदालु पहुंचे और प्रसादी का लाभ लिया।