logo

क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा निकाली गई चुनरी यात्रा

नीमच। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा रविवार दोपहर दोपहर पुलकितानंद महादेव मंदिर से चुनाव यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर मां जगदंबा की पूजा अर्चना भी की गई। मातृशक्ति जिला सयोजिका माया दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा नवरात्रि की महा अष्टमी के अवसर पर बघाना के पुलकितानंद महादेव मंदिर से चुनर यात्रा निकाली गई है यह चुनर यात्रा पुलकितानंद महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर अहीर व्यायाम शाला फतेह चौक होली चौक नया बाजार श्री राम चौक बाबा रामदेव मंदिर होते हुए नर्मदेश्वर महादेव मंदिर रेलवे फाटक पर पहुंची जहां धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग संयोजीका रेखा वर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा चालीसा व माताजी का पूजन अर्चन भी किया गया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद विभाग मातृशक्ति रेखा वर्मा विश्व हिंदू परिषद विभाग गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर विश्व हिंदू परिषद सह समरसता प्रमुख राजू अहीर विश्व हिंदू परिषद के दिलीप ग्वाल मांगीलाल मकवाना प्रहलाद ग्वाला बबलू आर्य बृजेश आर्य दयाराम अहीर भागीरथ आर्य राजेश सोलंकी रौनक बैरागी संजय लोघा बिट्टू लोधा पवन आर्य हिमांशु नकवाल जीवन केतवास पीयूष लोधा चंदा ठाकुर शांति चौहान लता लोधी मंजू बैरागी सुधा ठाकुर आशा चौहान भंवरी आर्य प्रीति लोघा टीना आर्य खुशी आर्य कौशल्या आर्य सहित बड़ी संख्या में मात्र शक्ति मोजूद रही।

Top