logo

सर्प दंश से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बावल निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को खेत पर काम करने के दौरान सांप ने काट लिया।जिन्हें परिजनों द्वारा पहले जावद शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नीमच रेफर किया गया था इस दौरान मार्ग में उनकी मृत्यु हो गई। जिनके शव को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। जिला अस्पताल में मृतक के पुत्रो नगदीराम और गोपाल प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता माधुलाल पिता फत्ताजी प्रजापति उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम बावल आज सोमवार दोपहर अपने खेत पर कुछ काम कर रहे थे इसी दौरान उन्हें सांप ने काट लिया। जिसे पहले जावद शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नीमच रेफर किया गया था तभी रास्ते में नीमच पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।उक्त मामले में कैंट पुलिस ने जीरो पर कायमी करते हुए मृतक का शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही जावद पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Top