किसकी जीत में अटकाएँगे रोड़ा ?
सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जावद विधानसभा क्षेत्र 230 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है।पूर्व सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य रहे पूरणमल अहीर ने 23 अक्टूबर सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। मिली जानकारी के अनुसार पूरणमल अहीर ने बहुत ही शांत एवं सरल स्वभाव से नामांकन दाखिल किया है चूंकि अहीर की छवि शुरू से ही जमीनी कार्यकर्ता के रूप में रही है जो प्रत्येक वर्ग के लोगों में पसंदीदा भी मानी जाती है।अहीर के चुनावी मैदान में आने से दोनों ही पार्टी के दिग्गज उम्मीदवार भाजपा से मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और कांग्रेस प्रत्याशी समन्दर पटेल दोनों को भारी नुकसान हो सकता है जिससे मानो लगता तो यही है कि दोनों की जीत के बीच में सबसे बड़ा संकट पैदा करने वाले अहीर द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने से दोनों की जीत की राह में मुसीबत आती हुई दिखाई पड़ रही है।अहीर ने 23 अक्टूबर सोमवार को अपना नामांकन बिना ताम जाम के दाखिल किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी समन्दर पटेल अपनी जीत के प्रति आश्वस्त चल रहे हैं कि उनकी जीत आसान है मगर एक किसान का बेटा पूरणमल अहीर किसके मंसूबों पर कितना पानी फेरता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ?