logo

चाकू की नोक पर बदमाशों ने युवक के साथ की मारपीट व 55 हजार की लूट, सोने की चेन व कान के पेंडल भी ले उड़े बदमाश, घायल अवस्था मे युवक को किया जिला अस्पताल भर्ती, उपचार जारी

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर निवासी 40 वर्षीय युवक के साथ मंगलवार बीती देर रात 10:00 बजे के लगभग दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर मारपीट करते हुए 55 हजार की ऑनलाइन लूट को अंजाम दिया है, इस घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में पीड़ित के छोटे भाई रोहित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई पदम सिंह राठौर पिता मनोहर सिंह राठौड़ उम्र 40 वर्ष निवासी इंदिरा नगर बीती रात मंगलवार को ग्वालटोली से इंदिरा नगर के बीच पैदल टहल रहा था इसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और पीठ पर चाकू की नोक अडादि और मुंह दबोचते हुए पदम सिंह को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बिठा लिया ओर इट भट्टो की ओर ले गए,जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई यही नहीं इट और पत्थर से भी पदम सिंह के साथ बदमाशों ने मारपीट की,उसका मोबाइल छीनकर उससे जबरदस्ती 30 हजार का ट्रांजैक्शन ऑनलाइन करवाया गया एव बदमाशों ने पदम सिंह के गले से सोने की चेन और कान के पेंडल भी छीन लिए,इसके बाद बदमाश पदम सिंह का मोबाइल अपने साथ ले कर फरार हो गए कुछ देर बाद बदमाशो ने पदम् सिंह के मोबाइल से 10 हजार एवं 15 हजार कुल मिलाकर 55000 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन उनके द्वारा मोबाइल से किया गया है। इस घटना में पदम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके सिर में वह शरीर पर अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई हैं जिनका उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में चल रहा है पीड़ित के परिजन रोहित सिंह ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी उनके द्वारा सिटी थाने पर दर्ज की गई है जिस पर पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है।

Top