logo

37 वे नेशनल गेम्स में नीमच की खुशी पाल मध्य प्रदेश का बास्केटबॉल में करेंगी प्रतिनिधित्व

नीमच। इन्वेंशन बास्केटबॉल अकादमी के कोच किशन पाल सिंह एवं सत्येंद्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि नीमच की खुशी पाल सिंह सुपुत्री स्वर्गीय जोगेंद्र पाल सिंह 37वें नेशनल गेम्स जिसका आयोजन गोवा में 26/10/23 से 28/10/2023 तक होगा.  इस प्रतियोगिता में नीमच की खुशी पाल मध्य प्रदेश का सीनियर महिला वर्ग में प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में सीनियर नेशनल रैंक 1 से 8 तक रही टीमें  ही नेशनल गेम के लिए क्वालीफाई कर पाई है जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,कर्नाटक ,तमिलनाडु ,केरला,दिल्ली, तेलंगाना एवं गोवा जैसी देश की बेहतरीन टीमे हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली खुशी पाल सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है खुशी पाल की लगातार एक के बाद एक सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. शर्मा, जिला क्रीडा अधिकारी विजेंद्र देवड़ा,शालेय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय एवं जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग में पदस्थ प्रशिक्षक मीनाक्षी सिसोदिया ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कामना की।

Top