logo

भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने नामांकन किया दाखिल, निकली भव्य विजय संकल्प वाहन रैली

नीमच। गुरुवार को भाजपा अधिकृत उम्मीदवार घोषित हुए दिलीप सिंह परिहार ने विशाल वाहन रैली के रूप में सयुक्त तहसील कार्यालय पहुँचकर अपना नामांकन दाखिल किया है। भव्य वाहन रैली में परिहार के  सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला, डीजे व डोल ढमाकों के साथ श्री परिहार रथ पर  सवार थे। उनके रथ पर विजय संकल्प लिखा हुआ था। जगह जगह भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार का फूलों की वर्षा व तिलक निकाल कर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वाहन रैली विजय संकल्प के रूप में निकाल कर बापू ने अपना नामांकन दाखिल किया।कार्यकर्ताओं सहित बापू के समर्थकों की यह वाहन रैली भाजपा कार्यालय से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहा सांसद सुधीर गुप्ता, जिला चुनाव प्रभारी महेंद्र भटनागर,विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा धनगर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हेमंत हरित, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, सत्तू गोयल सहित अन्य वरिष्ठों की मौजूदगी में श्री परिहार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।दिलीप परिहार ने कहा कि केंद्र और प्रदेश नेतृत्व ने मुझे नीमच विधानसभा के लिए प्रत्याशी चुना है उसके लिए मैं कार्यकर्ताओं और प्रदेश एवं केंद्र नेतृत्व का आभारी हूं केंद्र और प्रदेश की सरकार ने नीमच विधानसभा में काफी विकास कार्य किए हैं और इन्हीं विकास कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा और पहले से ज्यादा अधिक विकास नीमच विधानसभा में किया जाएगा।

Top