logo

दो दोस्तों के बीच विवाद और चाकूबाजी की घटना, एक गंभीर को किया उदयपुर रेफर, हमलावर को पुलिस ने किया राउंडअप

नीमच।शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल मच गया जब दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे पहले नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से निजी अस्पताल ले जाया गया था परंतु युवक की हालत गंभीर देखते हुए युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है वही मामले में पुलिस ने भरत नामक युवक को राउंडअप किया है जिससे पूछताछ चल रही है कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अरुण पिता कैलाश खटीक उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम भगोरी थाना रामपुर जोकि नीमच के जवाहर नगर में किराए के मकान पर रहता है जिसे उसी के दोस्त ने घर में घुसकर करीब 10 से अधिक चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील किया गया है वहीं घटना में हमलावर को राउंडअप किया गया है जिससे पूछताछ चल रही है इस मामले में पुलिस ने विभिन्न गंभीर धाराओं में हमलावर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है और मामला जांच में लिया गया है। बताया जा रहा है कि अरुण नीमच के निजी नर्सिंग होम में रात्रि स्टाफ के रूप में कार्यकर्ता था और जवाहर नगर में किराए के मकान पर रहकर नर्सिंग की पढ़ाई भी करता है।

Top