नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंर्तगत आनेवाले झांझरवाड़ा मार्ग पर रविवार की सुबह 8:30 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी उसके बाद कार एक ट्राली में जा घुसी। जिसके चलते ट्राली भी पलटी खा गई है। सड़क हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। वही कार चालक भी घायल हो गया है।जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार झांझरवाड़ा मार्ग पर धानुका फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 3982 के चालक अगोत सिंह पिता महेश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी महाराणा बंगला द्वारा लापरवाही पूवर्क वाहन चलाते हुवे सामने से आरही बाइक क्रमांक आरजे 35 एसपी 5185 के चालक प्रभुलाल पिता चोखा जी मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तलैया जिला प्रताबगड़ को जोरदार टक्कर मार दी घटना में बाइक चालक प्रभुलाल की मौके पर हो मोत हो गई वही कार चालक अगोत सिंह गंभीर घायल हो गया।घटना के बाद राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस को सड़क हादसे की सूचना दी गई इसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों को एंबुलेंस के ईएमटी परमानंद पाटीदार व पायलट कमलेश रावत द्वरा प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां कार चालक का उपचार चल रहा है वही बघाना पुलिस ने बाइक चालक प्रभुलाल के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौपा है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।