logo

रचना फाउंडेशन द्वारा प्रीकरवा चौथ सेलिब्रेशन का हुवा आयोजन, सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने लिया भाग,

नीमच। रचना फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रीकरवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन 29 अक्टूबर रविवार को स्थानीय रोटरी हाल भवन में दोपहर 3:00 बजे से किया गया। जिसमें महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर बढ़कर भाग लिया।संस्था अध्यक्ष संध्या नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष की रचना फाउंडेशन द्वारा प्रीकरवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए डिफरेंट मनोरंजन गेम म्यूजिक गेम और मस्ती भरे टास्क रैंप वॉक ग्रुप डांस पर ढेर सारा फन ओर बहुत से आकर्षक गेम आयोजित किए गए हैं साथ ही इस आयोजन में करवा क्वीन भी चुनी गई है जिनको ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में भाग लेने वाली अन्य महिलाओं को टाइटल्स से सम्मानित किया गया।

Top