वार्ड 5 से शुरुआत
श्रीमती सकलेचा रही उपस्थित
रतनगढ़। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश सकलेचा के समर्थन में आज रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगना बाई कचरू लाल गुर्जर ने रतनगढ़ नगर में जनसंपर्क प्रारंभ किया भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री ओमप्रकाश सकलेचा की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता सकलेचा जनसंपर्क में मुख्य रूप से उपस्थित रही श्रीमती सकलेचा ने पूरे जनसंपर्क के दौरान लाडली बहनों और सभी मतदाताओं से घर-घर जाकर जावद के चहुमुखी विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की रतनगढ़ नगर में जनसंपर्क का शुभारंभ आज वार्ड क्रमांक 5 से किया गया वार्ड पार्षद श्री राजेंद्र मुंदड़ा द्वारा सभी वार्ड वासियों की ओर से श्रीमती संगीता ओम प्रकाश सकलेचा का वार्ड में स्वागत किया गया जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 1,2,35,6 में किया गया सर्वप्रथम जनसंपर्क वार्ड पार्षद श्री राजेंद्र मुंदड़ा के निवास स्थान से प्रारंभ होकर ईनाणी गली पाराशर मोहल्ला राठौर मोहल्ला सोलंकी मोहल्ला माली समाज छावनिया चौक वार्ड नंबर 1 व 2 में होता हुआ प्रजापत मोहल्ला में होकर गोवर्धन नाथ मंदिर के पास जनसंपर्क का समापन हुआ जनसंपर्क कार्यक्रम में भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरू लाल गुर्जर नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद सभापति श्री राजेंद्र मुंदड़ा नाथू लाल भाटी शौकीन लाल सोनी पूर्व पार्षद गौतम बैरागी श्याम पुष्प पाराशर पार्षद मुकेश भील दीपक व्यास करण सिंह शक्तावत भारत सोलंकी मोहनलाल ग्वाल शिव बैरागी पीतांबर बैरागी मुरली बैरागी पवन बैरागी सत्यनारायण नागदा रामपाल सोलंकी राजू सोलंकी सत्यनारायण माली कमल शर्मा कैलाश राठौड़ मांगीलाल राठौड़ देवराज राठौड़ लाला भाटी लादूराम माली शंभू लाल सोलंकी बद्री लाल शर्मा एवं महिला मोर्चा से जिला पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी नागदा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगना बाई गुर्जर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती चंदा बैरागी पार्षद श्रीमती गायत्री व्यास पार्षद श्रीमती पूजा पाराशर श्रीमती रतन बाई राठौड़ पार्षद श्रीमती रेखा बैरागी पूर्व पार्षद श्रीमती सीता देवी भाटी श्रीमती अंतिम मुंदड़ा श्रीमती रिंकी शर्मा श्रीमती अलका मुंदड़ा श्रीमती सुमन मंडोवरा श्रीमती पूजा मंडोवरा श्रीमती नेहा अग्रवाल श्रीमती कोमल पाराशर श्रीमती प्रीति बैरागी एवं नगर परिषद के सभी पार्षद गण भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे