logo

फ्रांस से विदेशी मेहमान लुइजी पहुचे नीमच, किया विभिन्न स्थानों का भ्रमण, 40 साल से देख रहे थे भारत आने का सपना, अब  हुआ पूरा, नीमच के कल्चर से प्रभावित हुए लुईजी

नीमच। 40 सालों से भारत आने का सपना देख रहे विदेशी मेहमान फ़्रांस निवासी  लुईजी सोमवार को जोधपुर से नीमच पहुचे जहां नीमच में आल इंडिया परमिट टूरिस्ट गाइड हिम्मत सिंह चंद्रावत द्वारा उन्हें नीमच के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाया गया, हिम्मत सिंह चंद्रावत के साथ लुईजी ने नीमच की सब्जी मंडी का निरीक्षण किया यहां उन्होंने सब्जियों के नाम जाने इसके बाद अफीम फैक्ट्री के बाहर का भ्रमण करते हुए नीमच जिला चिकित्सालय स्थित रेड क्रॉस ब्लड बैंक पहुंचे जहां उन्होंने रक्तदान की प्रक्रिया को जाना इसके बाद गोमाबाई नेत्रालय जहां नेत्र परीक्षण शिविर का भी भ्रमण उनके द्वारा किया गया, इसके बाद उन्होंने नीमच जिले के विभिन्न गांव का भ्रमण किया जहां उन्होंने पहाड़, खेल, मैदान,नदियां देखी,एक चर्चा में लुईजी ने बताया कि उन्हें नीमच का कल्चर यहां के लोग ओर यहां भोजन ओर व्यवस्था अच्छी लगी।टूरिस्ट गाइड हिम्मत सिंह चंद्रावत ने बताया की यह मेरे मित्र है लुईजी जो कि फ्रांस के है और फ्रांस के अंदर एक बहुत बड़ा स्कूल संचालित करते हैं उनके स्कूल में 500 से अधिक बच्चे हैं जब यह 18 साल के थे तब यह पहली बार भारत आए थे यह बस और जहाज के माध्यम से नीमच पहुंचे थे लुईजी को भारत की संस्कृति बोलचाल की भाषा यहां का रहन-सहन यहां का वातावरण यहां का पहनावा  बहुत पसंद आया है लुईजी इस बार एक महीने के लिए भारत आए हैं नॉर्थ इंडिया साउथ इंडिया दोनों जगह यह घूमेंगे राजस्थान पूरा घूम चुके हैं आज नीमच घूम रहे हैं आज उन्होंने गोमाबाई नेत्रालय मैं शिविर का आयोजन देखा है उसके बाद उन्होंने बाहर से ओपियम फैक्ट्री देखी उसके बाद यह सब्जी मंडी पहुंचे वहां इन्होंने कई तरह की सब्जियां देखी जो सब्जियां इनके देश  में नहीं मिलती है सरकारी अस्पताल में रेडक्रॉस ब्लड बैंक का सिस्टम कैसे चलता है वह भी दिखाया।लुईजी फ्रांस से आए हैं शहर भ्रमण करने से ज्यादा अच्छा लोगों से मिलना उनसे बातें करना अच्छा लगा है आज हम नीमच के आसपास के गांव में जाएंगे इन्हें बहुत अच्छा लग रहा है 40 साल से इनका सपना था भारत  आने का पर ये अब आ पाए है लुईजी दिल्ली बीकानेर जोधपुर उदयपुर होते हुए नीमच पहुचे हैं कल यह जयपुर जाएंगे।

Top