नीमच। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स एवं पुलिस उप महा निरीक्षक नारकोटिक्स के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स सेल इंदौर के नेतृत्व में नारकोटिक्स सेल थाना इंदौर प्रकोष्ठ नीमच द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक गोपनीय सूचना के आधार पर जैतपुरा चौराहा, महू नीमच बायपास नीमच पर एक आयशर ट्रक में पत्तागोभी की आड़ में 600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एक आयशर ट्रक मय 4000 किलो ग्राम पत्तागोभी कुल कीमती 32 लाख रूपये का मश्रुका जप्त कर ट्रक चालक आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत, गिरफ्तार किया गया है।मामले में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ वाले को भी आरोपी बनाया गया हैं।अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।