नीमच। क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि की कामना को लेकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नीमच के उपनगर बघाना से 40 से अधिक साइकिल यात्रियों का एक जत्था रविवार को मां वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ। यात्रा से पूर्व साइकिल यात्रियों का क्षेत्र की जनता व गणमान्य नागरिकों द्वारा माता मंदिर पर पुष्प हार पहनाकर भव्य स्वागत किया साथ ही उनकी मंगल यात्रा की कामना की गई।साइकिल यात्री मार्ग में आने वाले सभी छोटे बड़े देव स्थानो पर मत्था टेक लगभग 15 दिन में मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचेंगे जिसके बाद माता के समक्ष माथा टेक क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि की कामना करेंगे।रविवार सुबह 9 बजे बघाना के दुर्गा माता मंदिर से अहीर समाज के 40 युवाओं का जत्था मां वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ है साइकिल यात्रा में शामिल युवाओं ने बताया कि 1 दिन में 100 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी ओर करीब 1500 किलोमीटर की दूरी तय कर मां वैष्णो देवी के धाम पहुंचेंगे। समूचे यात्रा मार्ग में इस दौरान सभी भक्त भीलवाड़ा, नसीराबाद, जयपुर, कांगड़ा देवी, ज्वाला जी, चिंतापूर्ण होते हुए मां वैष्णो देवी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाएंगे।