logo

सांसारिक मोह माया को छोड़ भगवान महावीर स्वामी के बताए संयम पथ पर अग्रेसर हुई मुमुक्षु तमन्ना मीणा, ली जैनेश्वरी दीक्षा

नीमच। मीणा समाज टोंक राजस्थान की बेटी तमन्ना मीणा ने आज रविवार को जैनेश्वरी दीक्षा ली। दीक्षा लेने के पूर्व शनिवार को मुमुक्षु का नीमच में वर घोड़ा निकला गया। इस दौरान मुमुक्षु ने सांसारिक वस्तुओं का दान किया।वरघोड़ा के दौरान जैन समाजजनों ने मुमुक्षु का जगह-जगह बहुमानकिया।बता दें कि ऐसे प्रसंग बहुत कम ही देखने को मिलते हैं जब अन्य धर्म का व्यक्ति जैन धर्म की दीक्षा लेता है और जीवन भर के लिए मोह माया को त्याग देता है।ऐसा ही प्रसंग नीमच के राठौर परिसर में आयोजित चातुर्मास के दौरान देखने को मिला है।जहा आचार्य रामेशजी महाराज की निश्रा में जैन धर्म से प्रभावित होकर मीणा समाज की बेटी संयम पथ पर अग्रसर हो चुकी है राजस्थान के टोंक जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम उखलाना निवासी मीणा समाज की युवती तमन्ना मीणा ने जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण की है।मुमुक्षु तमन्ना को आज रविवार को नीमच के राठौर परिसर में आचार्य रामेश जी महाराज द्वारा दीक्षा दी गई है इसके बाद मुमुक्षु तमन्ना सांसारिक मोह माया को छोड़ भगवान महावीर स्वामी के बताए संयम पथ पर चलेगी और आध्यात्मिक जीवन निर्वहन करेगी। बता दें कि मुमुक्षु तमन्ना मीणा समाज की है परंतु आरंभ में तमन्ना का परिवार जैन आचार्यों के संपर्क में रहा,जिसके कारण तमन्ना ने जैन धर्म से प्रभावित होकर जैनेश्वरी दीक्षा लेने का आग्रह किया था। तमन्ना के परिजनों की सहमती के बाद आज तमन्ना ने जैनेश्वरी दीक्षा ली है।दीक्षा से पूर्व तमन्ना मीणा की महाभिनिष्क्रमण यात्रा भागेश्वर मंदिर परिसर से प्रारम्भ हुई जो सेकड़ो समाजजनों के साथ प्रवचन स्थल राठौर परिसर पर पहुच कर समाप्त हुईं।जहा मुमुक्षु तमन्ना मीणा ने जैनेश्वरी दीक्षा ली।

 

Top