logo

 मुक्तिधाम परिसर एवं सार्वजनिक तालाब पर चलाया सफाई अभियान      

नीमच।आमजन को शुद्ध वायु आक्सिजन प्राप्त हो इसी उद्देश्य को लेकर शहर की सामाजिक सर्व हिताय संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच शहर से गांव तक पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु जुटी हुई है, संस्था सदस्यों द्वारा 2 वर्ष पूर्व ग्राम कनावटी मुक्तिधाम परिसर में जिला वन मंडल अधिकारी आर सी विश्वकर्मा के सहयोग एवं अथक प्रयास से परिसर के चारों ओर तार फेंसिंग कर संस्था की सहभागिता में 501 विभिन्न प्रजातियों के फलदार छायादार पोधे रोपित किए गए थे जिसकी देखभाल संस्था द्वारा की जाती है, संस्था के अमृतलाल पाटीदार ने जानकारी देते हुवे बताया कि ग्राम कनावटी का मुक्तिधाम परिसर कभी गंदगी से लबरेज था आज़ यहां पर्यावरण मित्रों की कड़ी मेहनत से रोपित पोधे लहलहाते पेड़ का रूप ले रहे हैं, संस्था सदस्यों द्वारा नियमित अभियान के तहत रविवार को प्रातः 8 से 10 बजे तक 2 घंटे श्रमदान कर मुक्तिधाम के सार्वजनिक तालाब, एवं परिसर से गंदा कचरा, गाजर घास कटिंली झाड़ियों आदि की साफ सफाई कर 2 ट्राली से अधिक कचरा एकत्रित किया एवं रोपित पोधो के आसपास की साफ सफाई कर निंदाई गुड़ाई की गई, उक्त अभियान में संस्था के रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, नवीन अग्रवाल, जगदीश शर्मा, किशोर बागड़ी, डॉ राकेश वर्मा ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई, उक्त जानकारी संस्था के राजकुमार सिन्हा द्वारा दी गई।

Top