सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली नगर में चातुर्मास हेतु विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षित व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज ससंघ को 5 नवंबर रविवार को प्रातःकाल चित्तौड़गढ़ के जिला प्रमुख व बेगूँ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ एवं दिल्ली के बीजेपी विधायक सुरेंद्रसिंह कमांडो,बोराव पंचायत के सरपंच अनुराग ठग,जिला पंचायत सदस्य अभिषेक ठग मुनिश्री के दर्शनार्थ के लिए पधारे।इस दौरान मुनिश्री को श्रीफल अर्पित कर सभी ने आशीर्वाद लिया।इस अवसर उपस्थित समाजजनों ने सभी अतिथियों का तिलक लगाते हुए माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।