logo

 जिला अस्पताल के समीप होटल पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

नीमच। रविवार को जिला अस्पताल के समीप स्थित एक होटल पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसके शव को पीर ग्रह में रखा गया है फिलहाल पुलिस उक्त व्यक्ति के परिजनों की तलाश कर रही है जिला अस्पताल चौकी पुलिस जगदीश गिरी ओर प्रभारी सतनारायण ने जानकारी देते हुवे बताया कि मृतक पुरुष उम्र करीब 45 वर्ष  जिला अस्पताल के बाहर होटल पर रविवार को प्रातः 8:30 बजे मृत अवस्था में मिला हैं। जो लावारिस हैं, जिसने सिलेटी कलर की जरकिन और ब्लू कलर का लोवर व टी शर्ट व भगवा कलर की बनियान पहन रखी हैं। मृतक का शव पीएम रूम जिला अस्पताल में रखवाया गया है मृतक के परिजनों का पता किया जा रहा है। यदि किसी को इस लावारिस शव के परिजनों की सूचना मिलती हैं,तो पुलिस थाना नीमच कैंट या अस्पताल चौकी पर एएसआई सत्यनारायन के मोबाइल नम्बर 7049142110 पर सूचित करें ताकि शव को परिजनों के सुपुर्द किया जा सके।

Top