नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजीव नगर में मकान निर्माण के कार्य के दौरान एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह मचान से नीचे आ गिरा घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पिता मूलचंद यादव उम्र 45 वर्ष निवासी यादव मंडी, राजीव नगर में निर्माणाधीन मकान पर कार्य कर रहा था इसी दौरान उसे करंट लग गया जिससे वह प्रथम माले पर बने मचान से जमीन पर आ गिरा, घटना में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है।