logo

करेंट की चपेट में आने से दो मजदूर युवक झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर को उदयपुर किया रेफर

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शालीमार बाग में निर्माण धिन मकान पर कलर पुट्टी का कार्य करने के हेतु झूला बांध रहे दो मजदूर अचानक विद्युत लाइन की चपेट में आ गए जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है वहीं दूसरे का नीमच जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली शालीमार बाग कॉलोनी में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जहां पर कलर पुट्टी के लिए दो मजदूर आरिफ पिता मोहम्मद रफीक उम्र 30 वर्ष निवासी टीआईटी कॉलोनी और पंकज पिता बाबूलाल जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी यादव मंडी बगाना कलर पुट्टी करने हेतु झूला बांध रहे थे इसी दौरान वे मकान के पास से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गए जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए जिन्हें नीमच जिला अस्पताल लाया गया जहां से पंकज की हालत गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर किया गया है।

Top