नीमच। झांसी की रानी के जन्मदिवस तथा गोपाष्टमी पर्व के पावन उपलक्ष्य में नगर में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का एकत्रीकरण नगर के संघ स्थल सांवलिया मंदिर प्रांगण नीमच सिटी में हुआ जहां पर ध्वज व श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर विशाल पंथ संचलन निकाला गया।संचलन संघ स्थल नीमच सिटी स्थित सांवरिया जी मंदिर के प्रांगण से बाल तरुण युवा दुर्गा वाहिनी की स्वयं सेविका, मातृशक्ति का पथ संचलन घोष के साथ कदमताल करते हुए प्रारंभ होकर रोडवेज बस स्टैंड, बारादरी चौराहा,श्री बड़े बालाजी मंदिर, बिहार गंज नरसिंह मंदिर, नया बाजार श्री राम चौक, घंटाघर बिचला गोपाल मंदिर, श्री राम मंदिर ,पुस्तक बाजार विजय टाकिज चौराहा, गुरुद्वारा चौराहा, ब्रह्माकुमारी आश्रम होते हुवे नगर के मुख्य मार्ग से निकला और केंद्रीय विद्यालय के समीप गोधाम बालाजी पर पहुंचकर बौद्धिक सभा में परिवर्तित हुवा। मार्ग में स्थान स्थान पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया संचलन संघ स्थल पहुंचा जहां पर संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बोध्दिक मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति प्रांत संयोजिका श्रीमती आरती अजय जायसवाल इंदौर, विहिप विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला,जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार जिला विभाग गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, विभाग मातृ संयोजिका रेखा दीदी, जिला संयोजका माया दवे, जिला समिति का दुर्गा वाहिनी पूजा सोनगरा जिला संयोजिका माया दवे, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। दुर्गा वाहिनी की युवतियां सफेद एवं भगवा परिधानों में तथा मातृशक्ति केसरिया लाल परिधानों में सहभागी बनी। संचलन में सबसे आगे केसरिया भगवा ध्वज लिए नारी शक्ति चलायमान थी। इसके साथ ही अनुष्का नरेला दंड घुमाते हुए चल रही थी। बालिकाएं केसरिया ध्वज पताका लिए चल रही थी और बालघोष वाहिनी देश भक्ति की स्वर लहरिया बिखेर रही थी।अंत में रथ में भारत माता के रूप में सुश्री भूमिका चतुर्वेदी हाथों में भगवा ध्वज लिए विराजित थी। मातृशक्ति द्वारा मार्ग में भारत माता की जय वंदे मातरम के जय घोष लगाए गई।गोधाम बालाजी में आयोजित धर्म सभा का शुभारंभ भारत माता एवं राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका श्रीमती आरती अजय जायसवाल इंदौर ने कहा कि महिलाएं झांसी की रानी के जन्म दिवस पर संकल्प ले की अपने वाले संकटों का मुकाबला शौर्य और साहस के साथ करेंगी दुश्मन चाहे कोई भी हो उसे झांसी की रानी की तरह उखाड़ फेंकेंगे ।झांसी की रानी से प्रेरणा ले कि जिस प्रकार अंग्रेजों से लोहा लेकर साहस और संघर्ष के साथ मुकाबला किया और देश की आजादी की लड़ाई में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। मातृशक्ति जागरूक होकर विधर्मियों के खिलाफ संघर्ष करें और अपनी बहनों को लव जिहाद से बचाए।जिस प्रकार झांसी की रानी ने अंग्रेजों से संघर्ष किया और देश की रक्षा की इस प्रकार मातृशक्ति विधर्मियों से युद्ध करें और अपनी बहनों की रक्षा करें। मालवा प्रांत में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी को तलवार शास्त्र कला दंड युद्ध राइफल जैसे अनेक युद्ध अभ्यास के साथ वर्ग आयोजित किए गए हैं। प्रशिक्षण शिविर निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं।दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति संगठन बजरंग दल की जैसे ही प्रदेश में सक्रियता के साथ अपना कार्य कर रहा है। संचलन यात्रा शौर्य यात्रा शक्ति यात्रा है हिंदू मुगल शासन और अंग्रेजों के शासन में भी शक्तिशाली था आज भी जागरुक है। इस अवसर पर 2 वर्षीय नन्ही बालिका शिवी पुत्री ज्योति पवन ग्वाला सर पर भगवा साफा बांधे सहभागी बनी,