नीमच।सोमवार को महाराणा प्रताप चौराहा पर भारतीय सेना से रिटायर हुए सैनिक भारत सिंह मोड़ी का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर ढोल धमाकों के साथ देश की 17 वर्ष की सेवा कर लौटे इस जवान की सलामी में सबने भारत माता की जय घोष के नारे लगाए मोड़ी गांव के निवासी भारत सिंह मोड़ी भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद अपनी सेवाएं पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त होकर आज नीमच के महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे यहां उन्होंने पहले महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पमाला से अभिनंदन किया और यहां से उनके गृहनगर मोड़ी के लिए उन्हें जुलूस के रूप में ले जाया गया जहां करणी सेना के द्वारा अन्य आयोजन किए जाएंगे गौरतलब है कि करणी सेना के द्वारा नीमच जिले के सभी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए जवानों का स्वागत किया जाता है।