logo

नीमच नरेश के दरबार में चार दिवसीय श्याम जन्मोत्सव के तहत ढोल ढमाकों के साथ नगर में पहुंची निशान यात्रा

नीमच। शहर के तिलक मार्ग स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर पर नीमच नरेश का जन्मोत्सव चार दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाया जा रहा है जिसका शंखनाद मंगलवार दोपहर नयागांव स्थित बालाजी मंदिर से डीजे और ढोल ढमाकों के साथ श्याम मंदिर के प्रमुख पुजारी गोपाल शर्मा के नेतृत्व में निकल गई निशान यात्रा से किया गया। निशान यात्रा ने नायगांव से प्रारम्भ होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए मंगलवार देर शाम कलेक्टर चौराहे से शहर में प्रवेश किया। यात्रा में सबसे आगे डीजे पर खाटू नरेश के भजन बज रहे थे वही डीजे के पीछे ढोल ढ़माकों की थाप पर युवक युवतियों नृत्य करते हुए चल रहे थे।जिनके पीछे बड़ी संख्या में महिला पुरुष व श्रद्धालु हाथों में बाबा का निशान लिए जय श्री श्याम का जय घोष लगाते हुए निशान यात्रा में शामिल थे। निशान यात्रा कलेक्टर चौराहा से गोल चौराहा टैगोर मार्ग विजय टॉकीज मुख्य बाजार से होते हुए श्री श्याम मंदिर पर पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी स्थानीय समाजसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया। निशान यात्रा के मंदिर पर पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा को सैकड़ों निशान अर्पित किए। जिसके बाद महाआरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार को मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा बाबा का ताली कीर्तन कर बाबा को रिझाया जाएगा तथा रात्रि 12:00 बजे नीमच नरेश के दरबार में केक काटकर श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा इस दौरान आतिशबाजी भी यहां की जाएगी।

Top