logo

नीमच नरेश के दरबार में चार दिवसीय श्याम जन्मोत्सव के तहत भव्य अतिबाजी, काटा 11 किलो का मिल्क केक, हुवा ताली कीर्तन

नीमच। शहर के तिलक मार्ग स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर पर नीमच नरेश का जन्मोत्सव चार दिवसीय कार्यक्रम के साथ मनाया जा रहा है जिसका शंखनाद मंगलवार दोपहर नयागांव स्थित बालाजी मंदिर से डीजे और ढोल ढमाकों के साथ श्याम मंदिर के प्रमुख पुजारी गोपाल शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई निशान यात्रा से किया गया था।कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार देर रात मंदिर परिसर में शायभक्तों द्वारा बाबा का ताली कीर्तन कर बाबा को रिझाया गया तथा रात्रि 12:00 बजे नीमच नरेश के दरबार में भक्तों द्वारा करीब 11 किलो का मिल्क केक काटकर श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई।देर रात आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Top