नीमच। श्री गुरूनानक देवजी के 554 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में श्री भाग्येश्वर महादेव आश्रम समिति (सिंधी समाज) द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम 25 से 27 नवम्बर तक किये जा रहे है।इस अवसर पर श्री सुखमनी मण्डल द्वारा शानदार कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम की श्रृंखला में अखण्ड पाठ साहिब शनिवार प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ किया गया है और देर श्याम संगीतमय सत्संग शब्द कीर्तन आयोजित किये जाएंगे,सोमवार प्रातः 11 बजे,श्री अखण्ड पाठ का भोग - दोपहर 12.15 बजे,गुरु का अटूट लंगर प्रसादी - दोपहर 1.30 बजे, श्री गुरुनानक देवजी का प्रकटोत्सव एवं प्रसादी वितरण - रात्रि 10.30 से 1.20 बजे तक किया जाएगा।