नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दारू दुधरसी मार्ग पर बीती देर रात 8 से 9:00 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा एक बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है इस घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें भी आई है जिसके बाद पीड़ित ने संबंधित थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है मिली जानकारी के अनुसार बघाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दारू दुदरसी मार्ग पर दुदरसी के समीप रात 8:00 बजे के लगभग हरीश मेघवाल निवासी खेड़ा दारू नीमच से मजदूरी कर बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशों ने हरीश को पीछे से ओवरटेक करते हुए गाड़ी रुकवाई और हरीश के साथ लाठी और बेल्ट से मारपीट कर उसे पेड़ पर बांधकर उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 44 एमएस 6480 और मोबाइल लेकर फरार हो गए, कुछ समय बाद हरीश ग्राम दुदरसी पहुंचा जहां उसने उक्त घटना से ग्रामीण और परिजनों को अवगत कराया, इसके बाद उसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां मेडिकल के बाद बघाना थाने पर पीड़ित हरीश ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस अब जांच कर रही है। वही जानकारी में यह भी सामने आया कि उक्त घटना के बाद एसपी अमित कुमार तोलानी और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया था और दावा किया है कि जल्द ही अज्ञात बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।