नीमच। रविवार को इस वर्ष की सर्दी का असर देखने को मिला है प्रदेश के साथ साथ नीमच जिले में भी मौसम में बदलाव देखा गया है जहां दिनभर बादल छाए रहे वही दोपदर 3 बजे बाद अचानक गरज के साथ बारिश शुरू हो गई जिसके चलते सर्द हवाओं के कारण मौसम में ठंडक घुल गई है अचानक हुई बारिश के कारण नागरिको को गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा लेना पड़ा।मौसम विभाग के अनुसार रविवार को छाय बादलो व बारिश के कारण 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है।शनिवार की रात पूरी होने के बाद सूरज के दर्शन तो नही हुए लेकिन तेज हवाओ ओर बदलते मौसम ने ठिठुरन बढ़ा दी। सर्दी शुरू होने के बाद यह पहला रविवार ऐसा दिन रहा जब बादलो के बीच सूरज दिखाई नही दिए ओर बारिश भी हो गई। सर्दी बढ़ते देख नीमच वासियो की दिनचर्या भी बदल गई। रोजाना चहलकदमी करने वाले लोगो में कमी देखी गई।सर्द मौसम के चलते शहरवासी घरो में दुबके रहे।बता दे कि मौसम विभाग ने मप्र के कई जिलों में इस बात का अलर्ट जारी किया था की आगामी 48 घंटो में बारिश की संभावना बन सकती है। और मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही भी निकला जिसके संकेत नीमच जिले में भी देखने को मिला है।ठंड के मौसम में रविवार को पहला मावठा गिरने से निसंदेह तापमान मे गिरावट दर्ज हुई है।जिसके कारण सर्दी कई गुना बढ़ने की सम्भावना है।