नीमच। कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारियों द्वारा 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के सभी जवानों की 15 वीं बरसी पर नया बाजार चौराहा पर मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवी चंद्र प्रकाश लालवानी ने बताया कि देश में 26 /11 मैं हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और मारे गए लोगों को याद किया जा रहा है आज से ठीक 15 साल पहले हुआ मुंबई हमला भारतीय इतिहास का वो काला दिन है जिसे कोई चाहकर भी नहीं भुला सकता आतंकवादियों के हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा घायल हुए थे 26 नवंबर 2008 को 10 आतंकवादियों के एक समूह द्वारा मुंबई में अलग-अलग जगह पर हमला किया गया था और मुंबई की सड़कों पर इन आतंकवादियों ने भारी तबाही मचाई थी, करीब 7 घंटे तक आतंकवादियों द्वारा फैलाई गई दहशत के बाद आखिरकार भारतीय जवानों ने उन पर काबू पाया था उस आतंकवादी हमले में देश के कई जवान शहीद हुए थे। कल्याण कमलमय समर्थक समिति के नेतृत्व में देश हित मे शहीद हुए उन सभी सैनिकों को पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर देश के लिए शहीद हुए उन सभी सैनिकों एवं आतंकवादी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को कोटि-कोटि नमन किया गया।इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार (मुख्य प्रकोष्ठ), समाजसेवी चंद्र प्रकाश लालवानी,नगर सचिव मनोहर केथवास, नगर सह सचिव जसराज दासानी, बुथ अध्यक्ष अशोक जोहरी, दयाल बोरीवाल, देवा गुर्जर, अभिषेक पगारिया, भगवती कौशल,मो. शफीक कुरैशी, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला,अतिक कुरैशी,पूनम जायसवार, रोहित जायसवार, मुकेश जौहरी, दिनेश बनोधा,बबलू यादव सहित अन्य उपस्थित थे।।