logo

गुरूनानकदेव जी के 554 वे प्रकाश पर्व  के अवसर पर गुरूद्वारे में हुवे आयोजन, की गई विशेष अरदास, मध्य रात्रि में होगी आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी 

नीमच। सिख्खो के सर्वोच्च धर्मगुरू गुरू श्री नानकदेवजी के प्रकटोत्सव को सिख्ख समाज द्वरा बड़ेही उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।नगरपालिका कार्यालय के समाने स्थित गुरूद्वारे मे समाजजनों व अन्य समाज द्वारा प्रकटोत्सव के अवसर पर विभन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। समिति के अध्यक्ष हरभजनसिंह सलूजा, सचिव सतपालसिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मंदीप सिंह गौत्रा ने बताया कि आज 27 नवम्बर को सुबह 9 बजे श्री अखंड पाठ साहेब की समाप्ति की गई।प्रात: 9 से 10 बजे हजूरी रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन किया गया। साथ ही 27 नवम्बर की रात्रि में 8 बजे से गुरू का अटूट लंगर आंरभ होगा। जिसके बाद मध्य रात्रि में आरती, फूलों की बरखा, अरदास व रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।श्री सलूजा व श्री गौत्रा ने बताया कि इस बार भी प्रकाश पर्व को लेकर विशेष अरदास की गई है। जिसमे संपूर्ण ब्रह्माण्ड में सुख शान्ति हो, आपसी प्रेम भाईचारा बढ़े, महामारियों से निजात मिले,वाहेगुरूजी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे यह कामना भी की गई।

Top