logo

एन सी सी कैडेट्स के लिए किया गया हथियारो का डिस्प्ले,छात्र सेनिको को दी हथियारो की जानकारी 

नीमच। 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एन सी सी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के निर्देश अनुसार निजी विध्यालय में एनसीसी छात्र केडेडस के लिए हथियार डिस्प्ले किया गया,कैडेट्स को 7.62 एम एम एस एल आर,22 एम एम राइफल,5.56 एम एम इंसास राइफल, कंपास,जी पी एस और 14.एम एम मिनी फिलर की सम्पूर्ण जानकारी दी गई,आर्मी स्टाफ के द्वारा इन्फेंट्री बटालियन मे इस्तेमाल होने हथियार ओर एन सी सी में इस्तेमाल होने वाले हथियार के जानकारी दी गई इसी दौरान प्रत्येक कैडेट ने हथियार को इस्तेमाल करने का तरीका जाना,इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर व प्राचार्या सु श्री चारुलता चौबे,नायब सूबेदार लक्ष्मण सांवत,सी एच एम चमकौर सिंह, हवलदार प्रशांत भालेराव, हवलदार राजेन्द्र सिंह व केयरटेकर कुलदीप सिंह उपस्थित रहें।

Top