logo

अनियंत्रित कार उतरी नाले में, 1 घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से निकाला बाहर, कोई चोटिल नही, ओवर ब्रिज के अभाव में आय दिन होते है हादसे

नीमच। शहर के बघाना बालाजी धाम के सामने आज उस वक्त बड़ा हादसा घटित होते-होते बच गया जब आवा गमन के दौरान एक अनियंत्रित कार अचानक नाले में उतर गई, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई,करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को जेसीबी की सहायता से नाले के बाहर निकल गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 10:30 के लगभग स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 14 सीबी 3842 का चालक अपनी कार लेकर बघाना से नीमच शहर की ओर आ रहा था इसी दौरान इसी मार्ग पर अन्य बड़े छोटे वाहनों का आवागमन भी हो रहा था तभी उक्त कार क्रमांक का चालक अपनी कार से नियंत्रण खो बैठा और कार अचानक नाले में उतर गई, हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाने के कारण यातायात बाधित हो गया, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया ओर जेसीबी की सहायता से कार को नाले से बाहर निकल गया। बता दे की नीमच शहर का बघाना जो की रेहवासी क्षेत्र होने के साथ-साथ काफी व्यस्ततम एरिया भी है जहां से सभी छोटे-बड़े वाहन राजस्थान से नीमच शहर में प्रवेश करते है और नीमच शहर से भी राजस्थान की ओर जाने वाले छोटे बड़े वाहनों के लिए एकमात्र मार्ग बघाना से होकर ही  गुजरता है यहां लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग चली आ रही है और ओवरब्रिज का प्रस्ताव भी पास हो चुका है ब्रिज के लिए अब तक कई बार विभाग के निरीक्षण भी हो चुके हैं परंतु अब तक ओवर ब्रिज का कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण यहां आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं घटित होती रहती है। यही नहीं रेलवे विभाग द्वारा आवागमन सुचारू रूप से जारी रखने हेतु अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया है परंतु अंडर ब्रिज में भी आय दिन पानी भर जाने के कारण राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। आए दिन होने वाले छोटे-बड़े हादसों को लेकर बघाना क्षेत्र वासियों द्वारा जल्द से जल्द ओवरब्रिज निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही है।

Top