logo

लोडिंग वाहन की टक्कर से मोपेड सवार व्यक्ति की मौत, पुलिस जुटी जांच में

नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बोलेरो केम्पर लोडिंग वाहन ने एक मोपेड सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर  मार दी,घटना में मोपेड सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के बारवाड़िया बस स्टैंड के समीप हाईवे की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार प्रभुलाल सेन उम्र लगभग 55 वर्ष अपने खेत की ओर केदारेश्वर महादेव  रोड की तरफ जा रहा था तभी पीछे से तेज गति से आता हुआ कैंपर लोडिंग वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे मोटरसाइकिल सवार प्रभु लाल को टक्कर मार दी,घटना में प्रभु लाल की मोके पर ही मौत हो गई,घटना की सूचना  पुलिस मोके पर पहुची ओर मृतक के शव को रामपुर शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया,उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Top