logo

कलेक्टर ने की सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर की मुक्तहस्त से सहयोग की अपील

नीमच। सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस भारतीय सेना के तीनों अंगों के ऐसे वीर जवानों के सहायतार्थ मनाया जाता है, जो देश की एकता, अखंडता की रक्षा एवं सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए या सदा के लिए अपंग हो गए। इन वीर जांबाज जवानों की कुर्बानी को याद करने के लिए राष्ट्र व्‍दारा हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस प्रतीक स्वरूप वाहन और टोकन ध्‍वज वितरण कर मनाया जाता है और प्रतिकात्‍मक ध्वजों के वितरण के दौरान स्‍वैच्‍छा से दी गई दान राशि एकत्रित की जाती है।इस निधि से प्राप्‍त दान राशि का इस्तेमाल इन वीर सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के पुनर्वास तथा कल्याणार्थ किया जाता है। इसके अलावा एकत्रित की गई राशि से पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति, पुत्री विवाह, अपंगता अनुदान, अंत्येष्टि अनुदान, मानसिक व शारीरिक विकलांग बच्‍चों हेतु अनुदान आदि पुण्‍य कार्य भी किए जाते है।कलेक्‍टर दिनेश जैन ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्‍याण के लिए सशस्त्र सेना झण्‍डा दिवस पर जिले के नागरिकों, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों की बैठक में बुधवार को सभी से मुक्‍त हस्‍त से अधिकाधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की है। कलेक्‍टर जैन ने जारी अपील में कहा है, कि जिले के सभी विभागाध्यक्षों, शासकीय व गैर शासकीय संस्‍थाओं, सामाजिक संस्थाओं से आग्रह है, कि इस निधि में अधिक से अधिक राशि दान एकत्र कर देश के वीर सैनिकों का सम्‍मान करने का सौभाग्य प्राप्त करें। कलेक्‍टर ने अपील की है, कि इस निधि की संग्रहित दान राशि सीधे जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय व्‍दारा नियंत्रित खाता क्रमांक 10752354110, SBIN0000422 में चेक, ड्राफ्ट, नेफ्ट से या सीधे बैंक, जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय में नगद जमा कर सकते है। सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस में दान की गई राशि पर, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297(2) (के) के अंतर्गत आयकर से छूट का भी प्रावधान है।बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद,संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना तथा विभिन्‍न स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Top