logo

विश्व एड्स दिवस पर सिंगोली अस्पताल टीम द्वारा विद्यार्थियों को दी समझाइश और नगर में निकाली रैली

सिंगोली (माधवीराजे) 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन टीम द्वारा सामुदायों को नेतृत्व करने दे थीम पर यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है।शुक्रवार को सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम द्वारा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्राओं को इस बारे में जानकारी दी गई और नशे के बारे में बताया कि किस प्रकार नशे से जीवन और परिवार बर्बाद हो जाते है इसलिए परिवार में कोई भी इस प्रकार नशा करता है तो उसकी लत को छुड़ाने का प्रयास करना चाहिए और डाक्टर से सलाह लेकर कार्य करना चाहिए, एचआईवी /एड्स के बारे में भी बताया कि किस प्रकार यह फैलता है और कैसे इससे बचा जा सकता है इसके साथ ही छात्राओं से इस बारे में प्रश्न भी पूछे गए और सही जवाब देने वाले को प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।यौन संबंध को लेकर भी सतर्कता बरतनी चाहिए,योन रोग को छुपाना नहीं चाहिए जिससे अपने परिवार की सुरक्षा हो सके और इन यौन रोगों से बचा जा सके,  और गुड टच और बेड टच के बारे में बताया गया साथ ही पूरे नगर में एक रैली भी निकाली गई जो  नगर भ्रमण करके वापस कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची।इस अवसर पर मेडिकल आफिसर डॉक्टर इतेश व्यास,लेब टेक्नीशियन प्रकाश चौधरी,इंट्री आपरेटर लोकेश बलाई,इस टी पी दुर्गाशंकर धाकड़ सहित अन्य स्टाफ और कन्या स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Top