नीमच। जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान नीमच जन सेवा प्रकल्प 2023-24 द्वारा जनसेवा प्रकल्प रिजन द्वारा मासिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसी तारतम्य में नवम्बर दिसम्बर की गतिविधि मौसम को देखते हुए की गई है जिसमे जरूरत मंदो को कंबल स्वेटर जर्सी आदि का वितरण किया जा रहा है जिसको लेकर जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान नीमच द्वारा बीती शाम ग्रुप परिवार के सदस्यों द्वारा नगर में घूमते हुए ठंड में ठिठुरने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल,स्वेटर वितरित किए गये तथा सभी बच्चों को बिस्किट और फलों का वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम स्वर्गीय सुरेश कुमार सांभर की पुण्य स्मृति के अवसर पर जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान नीमच की अध्यक्ष आशा सांभर रिंकेश स्वीटी सांभर प्रियांशी आदित्य पार्थ एवं सांभर परिवार नीमच के सहयोग से किया गया।जैन सोश्यल ग्रुप लगातार हर महिने की गतिविधियों को अपनी जवाबदारी से निभा रहा है आगे भी जो कार्यक्रम रिजन द्वारा निर्देशित होगा उस पर अमल कर सेवा कार्य जारी रहेगा,इस दौरान संरक्षक प्रदीप धाकड़ जैन सोश्यल ग्रुप उड़ान नीमच अध्यक्ष आशा सांभर सचिव मधु धाकड़ कोषाध्यक्ष अजीत सांभर सहसचिव शरद जैन सहित अन्य दम्पति सदस्य मौजूद रहे।