नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खोर के पास बुधवार शाम दो बाइको की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, इस घटना में बाइक पर सवार दंपति गंभीर घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पति को रेफर किया गया है वही पत्नी का उपचार चल रहा है। नीमच जिला चिकित्सालय में घायलों के परिजन विक्रम नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय पिता राजेश नायक उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम नागथून थाना जावद अपनी पत्नी रीना को लेने ग्राम कनावटी गया था और वहां से वापस लौटते समय शाम 4 बजे बजे से 5 बजे के बीच ग्राम खोर के पास सामने से आ रही बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई,इस घटना में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसके पांव में गंभीर चोट आई है नीमच जिला चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद संजय को रेफर कर दिया गया है वहीं इस घटना में संजय की पत्नी रीना भी चोटिल हुई है।