नयागांव नयागांव में चोरों के हौसले बुलंद के चलते आज बीती रात्री को मेन चोराहे पेट्रोल पंप के सामने माही मोबाइल दुकान के शटर को एक तरफ से उचकाकर तोड़ा गया जबकि रात को मेन रोड पर पेट्रोल पंप चालू रहता है और पुलिस की गश्त भी रहती है फिर भी चोरों के हौसले बुलंद के चलते माही मोबाइल संचालक हरीश कुमावत ने बताया है कि मेरी दुकान से एक लैपटॉप 6 मोबाइल और एसएस सीरीज करीब 35000 हजार का सामान चुरा कर ले गए जिसकी पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज की गई