logo

गोपावत परिवार से लायन्स क्लब को प्राप्त हुवा 41 वा देह दान, निकली देह दान यात्रा,

नीमच। देहदान और नेत्रदान के नाम से प्रसिद्ध नीमच नगर में आज शनिवार  को गोपावत परिवार से लायंस क्लब को 41 वा देहदान प्राप्त हुआ है इसके साथ ही लायंस क्लब को अब तक 2504 नेत्रदान भी प्राप्त हो चुके हैं।शहर की जेन कॉलोनी निवासी पारसमल गोपावत का 70 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था जिसपर परिजन ने परोपकार के उद्देश्य से पारसमल गोपावत का देह लायंस क्लब के माध्यम से उदयपुर मेडिकल कॉलेज को दान किया है।जिनकी देहदान यात्रा शनिवार को प्रातः 11:00 बजे उनके निवास जैन कॉलोनी से निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए लायन डेन पहुंची जहां परिजनो को लायन्स क्लब पदाधिकारियों ने देहदान प्राप्ति का प्रमाण पत्र भेट कर देह को उदयपुर मेडिकल कॉलेज के लिए विदाई दी गई।लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच नेत्रदान की नगरी के साथ-साथ देहदान की नगरी भी बनता जा रहा है हमारे लायन्स साथियों ने विश्व में नंबर वन पर नेत्रदान और दहेदन के मामले में नीमच को लाकर खड़ा किया है। देहदान के मामले में लायंस क्लब के माध्यम से यह 41 वा देहदान है देह दान दुनिया का सबसे बड़ा दान है, गोपावत परिवार द्वारा किया गया दहेदान वर्षों तक क्लब याद रखेगा,इस देह से नए चिकित्सक तैयार होंगे,क्लब आम जन से अपील करता है कि देहदान के क्षेत्र में अधिक से अधिक देहदान करें। गोपावत परिवार द्वारा किए गए देहदान के कार्य को लेकर क्लब उनका आभारी है।अब तक जितने भी देहदान लायंस क्लब को प्राप्त हुए हैं लायंस क्लब उन सभी परिवारों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता है और लायंस क्लब परिवार आम जनता से यही अपील करता है कि इन परिवारों से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक नेत्रदान और देहदान करें।इसी के साथ ही लायंस क्लब परिवार द्वारा स्वर्गीय पारसमल गोपावत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस दौरान लायन्स क्लब अध्य्क्ष सुनील शर्मा,शैलेंद्र पोरवाल,रिखब गोपावत,अनिल गोयल,बाबू लाल गोड़,प्रकाश रामनानी,राकेश गोयल,डा रमेश दक,अरुण गोयल, विजय मंगल,गोपाल कृष्ण गर्ग,महेंद्र त्रिवेदी,प्रदीप वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Top