logo

पति पत्नी के बीच हुआ विवाद, पति ने गटका कीटनाशक, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चैनपुरा में बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इसी विवाद के चलते पति ने गेहूं में रखने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसे परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है नीमच जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राकेश पिता मन्नालाल मीणा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चैनपुरा ने बीती रात कीटनाशक का सेवन कर लिया था जिसे गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में भर्ती राकेश के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते राकेश ने कीटनाशक का सेवन किया है इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो हमारे द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।फिलहाल राकेश खतरे से बाहर है उक्त मामले में पुलिस ने भी राकेश व परिजनों के बयान लिए हैं।

Top