logo

सहकारिता क्षेत्र कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर हुआ प्रदर्शन, प्रदर्शन में शामिल, एन.ए.सी राष्ट्रीय संघर्ष समिति जिला नीमच का दल पुनः लोटा ।

नीमच। सहकारिता क्षेत्र का राष्ट्रीय संघर्ष समिति जिला नीमच का एक दल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली आन्दोलन में भाग लेने के लिए समिति के सभी सदस्यों ने नीमच से गत दिवस 7 दिसंबर को ई.पीएस 95 के सेवानिवृत कर्मचारी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आव्हान पर अपनी पेंशन वृद्धि की मांग के संबंध में रामलीला मैदान दिल्ली पर पूरे देश से एकत्रित हुए एवं अपनी मांग मिनियम पेंशन 7500/-एवं उस पर महंगाई तथा पति-पत्नी को चिकित्सा सुविधा प्राप्ति के लिए एक विशाल आम सभा आयोजित कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को याद दिलाया। इस अवसर पर एन.ए.सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत एवं अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के संबंध में मंच से अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान एन.ए.सी जिला नीमच अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रसाद शर्मा ,पेंशनर संघ अध्यक्ष शंभाजीराव जाधव, गोपाल कृष्ण शर्मा, लक्ष्मी नारायण सोलंकी, बसंत सिंह राणावत, रामनारायण नागदा समन्वयक, रामप्रसाद नागदा उपाध्यक्ष, विश्वास जोशी सचिव, मो. इलियास कुरैशी सह सचिव, बालकृष्ण पांडे, भवर लाल सगर, कन्हैयालाल मोनिया सहित सभी सदस्यों ने नीमच से जाकर अपनी मांगों का समर्थन किया ज्ञात रहे की 8 दिसंबर से जंतर-मंतर दिल्ली पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन जारी है।

Top