सिंगोली(माधवीराजे)।श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 25 सितंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 के मध्य प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती(महाकवि भारती) की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अद्वितीय बहुभाषी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रभारी प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम उत्सव का उद्देश्य हमारे राष्ट्र की भाषाई विविधता का उत्साहपूर्वक जश्न मनाने एवं एकता,अखंडता,सौहार्द और गौरव की भावना का अनुभव कर सकें।इस उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग दिनों में मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान,भाषण,विभिन्न भाषाओं में गायन,अंताक्षरी,कुर्सी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़ जैसे मनोरंजन खेल,वाद-विवाद,भाषा सीखना एवं विभिन्न भाषाई क्षेत्रों के व्यंजन (पाक-कला)जैसी विभिन्न गतिविधियां की गई।11 दिसंबर 2023 को चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर व्याख्यान माला आयोजित की गई जिसमें हिंदी के प्रो. दिनेश सालवी ने स्वामीजी के व्यक्तित्व,कृतित्व, विचारों और भाषाई सौहार्द की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जिसके पश्चात डॉ. शैलेष पहाड़े के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों(पाक-कला) प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें निर्णायक की भूमिका में अरविंद विश्रोई,वर्षा पिपलीवाल एवं कु.ट्विंकल पालीवाल रही। तत्पश्चात निर्णायकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाया।इन बहुभाषी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं महाविद्यालय के प्रो.जावेद हुसैन क़ुरैशी,प्रो.परमलाल अहिरवार,डॉ.भरतलाल चौहान, डॉ. जयसिंह यादव,प्रो.रामबाबू शर्मा,विजयकुमार टांक एवं गुणबाला पाराशर की सराहनीय भूमिका रही जिन्होंने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक गतिविधियों में सहयोग देकर इस कार्यक्रम उत्सव को सफल बनाने का प्रयास किया।