logo

बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। नीमच सीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवड के समीप बुधवार देर शाम 59 वर्षीय पैदल राहगीर को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारदी जिसके चलते उसकी मौत हो गई, जिसके शव का परीक्षण गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में किया गया।जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार नेवड निवासी शंकर लाल पिता उंकारलाल मेघवाल उम्र 59 वर्ष निवासी नेवड जोकि ग्राम नेवड़ के पास पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी घटना में शंकर लाल गंभीर घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की।जिसके बाद सिटी पुलिस ने आज गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का  परीक्षण कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।उक्त  मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की।

Top