logo

उपचार के दौरान 34 वर्षीय युवक की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बैसला में रित्विक कंपनी के डीसी इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक की नीमच निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई,जिसके बाद पुलिस द्वारा गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में म्रतक का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है नीमच जिला अस्पताल मिली जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार पिता कामता कुमार बुनकर उम्र 34 वर्ष मूल निवासी ग्राम सोनबरसा जिला सतना वर्तमान निवासी ग्राम बैसला जोकि रित्विक कंपनी में डीसी इलेक्ट्रिक मैकेनिक के पद पर कार्यरत था जिसके लिवर में समस्या आने के कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसे नीमच के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, इसके बाद मृतक के शव को नीमच जिला अस्पताल लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर प्रारंभ की है। बता दे कि रित्विक कंपनी जोकि डेम से पावर प्लांट बनाने का कार्य करती है और इस कंपनी में अधिकतर मजदूर बाहर के यहां रहकर कार्य कर रहे हैं।

Top